पुलिस ने परीक्षा केंद्रों में छात्रों के वाहनों से मोबाइल, डेबिट कार्ड चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने डीएवी कालेज की पार्किंग में खड़े सात वाहनों को निशाना बनाया था। एक छात्रा की स्कूटी से मिले मोबाइल और डेबिट कार्ड की मदद से आरोपियों ने उसके खाते से 25 हजार रुपये उड़ा लिए थे।
आरोपियों ने पहले उसका सिम दूसरे मोबाइल में लगाकर ओटीपी हासिल किया और फिर डेबिट कार्ड का पिन बदल दिया था। गाजियाबाद का यह गैंग लंबे समय से उत्तराखंड के अलावा दिल्ली और बिहार में सक्रिय था।
डीएवी कालेज की पार्किंग में दस फरवरी को सात वाहनों से हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि बीएड की परीक्षा के दौरान चोरों ने स्कूटी की डिग्गियों का लॉक तोड़कर एटीएम कार्ड, मोबाइल, सिम कार्ड और नगदी चुरा ली थी।
आरोपियों ने पहले उसका सिम दूसरे मोबाइल में लगाकर ओटीपी हासिल किया और फिर डेबिट कार्ड का पिन बदल दिया था। गाजियाबाद का यह गैंग लंबे समय से उत्तराखंड के अलावा दिल्ली और बिहार में सक्रिय था।
डीएवी कालेज की पार्किंग में दस फरवरी को सात वाहनों से हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि बीएड की परीक्षा के दौरान चोरों ने स्कूटी की डिग्गियों का लॉक तोड़कर एटीएम कार्ड, मोबाइल, सिम कार्ड और नगदी चुरा ली थी।
पुलिस टीम को पुरस्कार
रायपुर के आरकेपुरम निवासी अभय कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एसपी सिटी श्वेता चौबे के निर्देशन में टीम गठित की गई थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान तीनों चोरों के तस्वीरें सामने आईं। इसी बीच एक छात्रा के खाते से 25 हजार रुपये निकालने की जानकारी मिली। ओरियंटल बैंक आफ कामर्स के रेसकोर्स स्थित एटीएम से यह रकम निकाली गई थी।
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने टीम में शामिल डालनवाला इंस्पेक्टर मनीभूषण श्रीवास्तव, एसएसआई पंकज देवरानी, करनपुर चौकी प्रभारी दीपक रावत, प्रमोद कुमार, ओमबीर सिंह, कांस्टेबल सोहन बडोनी, सुदेश कुमार, सौरभ वालिया, ब्रजमोहन सिंह, धनवीर सिंह और प्रमोद कुमार को ढाई हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने टीम में शामिल डालनवाला इंस्पेक्टर मनीभूषण श्रीवास्तव, एसएसआई पंकज देवरानी, करनपुर चौकी प्रभारी दीपक रावत, प्रमोद कुमार, ओमबीर सिंह, कांस्टेबल सोहन बडोनी, सुदेश कुमार, सौरभ वालिया, ब्रजमोहन सिंह, धनवीर सिंह और प्रमोद कुमार को ढाई हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
स्कूटी की डिग्गी से मोबाइल चुरा पेटीएम से फिर निकाले 78 हजार
अभी पहली घटना का खुलासा भी नहीं हुआ कि रुड़की में परीक्षा देने गईं दो छात्राओं की स्कूटी की डिग्गी से मोबाइल चुराकर चोरों ने एक बार फिर पेटीएम के जरिये खातों से 78 हजार रुपये निकाल लिए। शिकायत पर पुलिस ने छानबीन की तो दो युवक चोरी का मोबाइल चलाते पकड़े गए। दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
वहीं, बीएसएम कॉलेज में एक हफ्ते के भीतर इस तरह की दूसरी घटना से कॉलेज प्रबंधन और पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित साउथ सिविल लाइंस कॉलोनी निवासी दो छात्राएं रविवार को बीएसएम कॉलेज में परीक्षा देने गई थीं। दोनों ने अपने मोबाइल स्कूटी में रख दिए थे। पेपर देकर वह वापस आईं तो स्कूटी की डिग्गी खुली थी और मोबाइल गायब थे।
एक छात्रा के खाते से 70 हजार और दूसरे के खाते से आठ हजार निकाले
दोनों ने घटना की शिकायत पुलिस से की। दोनों ने जब दूसरे सिम और मोबाइल चलाया तो उनके होश उड़ गए। उनके मोबाइल पर पेटीएम के जरिये बैंक खातों से हजारों की रकम निकाले जाने के मैसेज आए। एक छात्रा के खाते से 70 हजार रुपये और दूसरे के खाते से आठ हजार रुपये निकाले गए हैं। दोनों ने इस मामले की भी पुलिस से शिकायत की।
पुलिस ने गंभीरता से छानबीन की तो पता चला कि दोनों मोबाइल चल रहे हैं। पुलिस ने लोकेशन पता कर मोबाइल चला रहे युवकों को हिरासत में ले लिया। दोनों युवकों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। वहीं, युवकों का कहना है कि उन्होंने मोबाइल खरीदे हैं। उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि मोबाइल चोरी के हैं। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों युवकों से पूछताछ चल रही है।