हिंदू धर्मशास्त्रों के अनुसार मां के पर्व से पहले फैलते हैं रोग और महामारी, ये है कारण
हिंदू धर्मशास्त्रों को यूं ही महान नहीं माना जाता। धर्मशास्त्र में पहले से ही महामारी फैलने का उल्लेख किया गया। उत्तराखंड विद्वत सभा के अनुसार, शास्त्रों में स्पष्ट उल्लेख है कि नवरात्र से पहले संसार में रोग व महामारी फैलने की आशंका रहती है। क्योंकि इस समय यमराज अपना मुख खोलते हैं। मान्यता है कि नव…